बिजनौर, अगस्त 26 -- बिजनौर। गजरौला स्थित बेटी के घर से लौट रही महिला व उनकी बहू की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं मृतका का पुत्र व कार चालक गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। सास-बहू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद में मोटा आम चौराहा के पास स्थित रमेश कालोनी निवासी बाला वर्मा पत्नी स्व. आनंद वर्मा रविवार को अपने पुत्र शुभम और पुत्रवधू मानसी के साथ कार द्वारा अपनी बेटी के यहां गजरौला गईं थीं। गाड़ी आर्यन चला रहा था। रविवार रात गजरौला से नजीबाबाद लौटते समय करीब सवा 11 बजे बिजनौर शहर कोतवाली के दारानगर गंज में एक लोडर(भारी वहन) ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घाय हो गए, जिन्हें पुलिस ने ज़िला अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टर...