सहारनपुर, मई 7 -- शाहजहांपुर नकुड़ रोड पर महिंद्रा पिकअप को ओवरटेक करते समय बाइक सवार दो युवकों की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। सोमवार सुबह लगभग 9 बजे गांव काजीबास निवासी मोहित (27) पुत्र बबली बाइक पर सवार होकर शाहजहांपुर बैंक में किसी काम से जा रहा था। उसने गांव हुसैनपुर निवासी अकरम उर्फ लीला पुत्र रफीक को उसके गांव से अपने साथ ले लिया। दोनों बाइक पर सवार होकर जैसे ही गांव से कुछ दूर निकले तो आगे चल रहे महिंद्रा पिकअप को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही कार से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके प...