सुपौल, जनवरी 31 -- सुपौल/पिपरा, निसं/एप्र। अमहा पंचायत के वार्ड 5 में बुधवार की सुबह सड़क हादसे में घायल छात्र की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे एनएच 106 को जाम कर दिया। लगभग दस घंटे तक एनएच जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह मानगंज पूरब पंचायत के मिडिल स्कूल में एचएम के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार (56) अपने पुत्र कृष्णा कुमार (14) के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान घर से दो सौ मीटर दूर एनएच 106 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान राजीव की रास्ते में मौत हो ...