बिजनौर, अगस्त 31 -- नजीबाबाद के पठानपुरा में शुक्रवार रात फांसी का फंदा लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मरने से पूर्व उसने पत्नी और सास के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कह रहा है कि नाजिया और उसकी मां ने बहुत जलील किया, इसलिए जान दे रहा हूं...। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक की पत्नी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला पठानपुरा निवासी युवक नवेद खां ने छत पर जाकर बिजली के तार से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले नवेद ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी नाजिया और सास पर पैसा एंठने और मानसिक उत्प...