बिजनौर, नवम्बर 13 -- स्योहारा। स्योहारा फाटक के पास गुरुवार शाम हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक क्लीनर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम गन्ने से लदा एक ट्रक रेलवे लाइन के पास रुका हुआ था। इसी दौरान ट्रक क्लीनर फैजान(25) पुत्र पीरू निवासी मधुपुरा थाना स्योहारा ट्रक पर चढ़कर गन्ने ठीक करने लगा। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे फैजान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक में भरे गन्नों में आग लग गई। चालक ने ट्रक को नजदीकी मिल में ले जाकर आग बुझाई। वहीं चालक वसीम निवासी फजलुल्लापुर थाना स्योहारा सुरक्षित है। सीओ अभय कुमार पांडे ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...