बिजनौर, अगस्त 26 -- नजीबाबाद। बेटी के घर से लौट रही बाला वर्मा और उनकी पुत्रवधू मानसी की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बाला देवी का बेटा शुभम और कार चालक गंभीर रूप से घायल हैं। सास-बहू की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं घायल शुभम के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस दुनिया में लाने वाली मां बाला देवी के साथ ही उसका साथ निभाने वाली पत्नी मानसी भी उसका साथ छोड़ गईं। नजीबाबाद रमेश नगर निवासी बाला वर्मा पत्नी स्व. आनंद वर्मा अपने बेटे शुभम और बहू मानसी के साथ रविवार को बेटी से मिलने कार से गजरौला गए थे। रविवार रात वे नजीबाबाद लौट रहे थे। रात लगभग 11:30 बजे शहर कोतवाली के दारानगर गंज स्थित पेट्रोल पंप के पास उनकी कार में लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाला वर्मा और उनकी बहू मानसी वर्मा की मौत हो गई। चिकित्सकों ने शुभम की गं...