बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- दुखद: आहर में डूबने से दो किशोरों की गयी जान बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव के पास हादसा दोनों मृतक शेखोपुरसराय के डोबाडीह के थे रहने वाले फोटो शेखोपुरसराय01- बरबीघा-वारिसलीगंज सड़क को जाम करते नाराज लोग। शेखोपुरसराय (शेखपुरा), एक संवाददाता। जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड की ओनामा पंचायत के डोबाडीह गांव निवासी दो किशोरों की मौत बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक गांव के पास शुक्रवार को आहर में डूबने से हो गयी। मृतकों में राजा कुमार और रौशन कुमार शामिल हैं। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गांव के पास बरबीघा-वारिसलीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर लोग शांत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में कम करने के बाद राजा हाथ-पैर धोने आहर के किनारे गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी ...