बिजनौर, जनवरी 29 -- रेहड़। अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने के बाद दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। हादसे से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। गांव रानीनांगल निवासी सरदार मोहन सिंह का परिवार सोमवार देर रात अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खरैलेपुर निवासी रिश्तेदार बहनोई अवतार सिंह की पुत्री की शादी में भात देकर लौट रहे था। रात 11:00 बजे बादीगढ़-कल्लूवाला मार्ग पर पांच वट-वृक्ष (मिक्सर प्लांट) के नजदीक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार फंस गए। राहगीर गुरजीत सिंह निवासी पतरामपुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक मंजीत सिंह मेशा (38 वर्ष) पुत्र बलवीर स...