फरीदाबाद, जुलाई 29 -- फरीदाबाद/पलवल। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे स्थित पलवल फ्लाईओवर पर रविवार शाम पतंगों के मांझे में उलझे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार से टकराकर एक ऑटो पलट गया। इसमें ऑटो में चालक के बराबर बैठे एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय हरीश के रूप में हुई है। पलवल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार हरीश मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा रहने वाला था। फरीदाबाद में वह जवाहर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मार्ग पर परिवार के साथ रह रहा था। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में मां और एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई अवैध हथियार रखने के आरोप में मौजूदा समय में जेल में बंद है। हरीश रविवार सुबह करीब चार बजे अपने दोस्त अंकित, शिवम, सन्नी और इमरान के साथ ऑटो से वृंदावन गया था। शाम क...