मथुरा, नवम्बर 19 -- 40 साल से किराये पर उठी दुकान को जमीन स्वामी ने बिना नोटिस दिए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी मिलने पर दुकान स्वामी ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसीकलां में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार नगर निवासी नेमचंन्द सैनी करीब 40 वर्ष से पुराना जीटी रोड स्थित एमबी इंटर कालेज के सामने पंचशील कालोनी को जाने वाले रास्ते पर एक मकान किराये पर लेकर रह रहा था। नेमचंद के अनुसार वह मकान का किराया न्यायालय छाता में जमा कराता रहा। धीरे-धीरे मकान गिरासू होने के कारण मकान को सही करा उसमें शटर चढ़ाकर दुकान के रूप में प्रयोग कर रहा था। चूंकि वह हलवाई का कार्य करता था और विवाह शादियों में कार्य करने का ठेका लेता था, इसलिए उस...