बिजनौर, सितम्बर 18 -- नगर के नेहरू चौक पर स्थित एक किराना स्टोर व गोदाम से सामान चोरी करने में तीन नौकरों पर आरोप लगाया है। व्यापारी इकट्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने थाने पहुंचे। नगर के मोहल्ला कटारमल निवासी आशीष अग्रवाल पुत्र पवन कुमार ने बताया है कि उसकी किराना स्टोर की दुकान नेहरू चौक पर स्थित है। बताया कि उसके किराना स्टोर पर तीन युवक नौकरी करते हैं जिसमें तीनों नौकरों की मिली भगत से किराना स्टोर की दुकान से कुछ सामान चोरी होने लगा तो दुकान स्वामी ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो उसमें से सामान चोरी करते नौकर दिखाई दिए। उसने बताया कि उसके गोदाम से भी लाखों रुपए का सामान चोरी होने का आरोप लगाया है। इन नौकरों ने फड लगने वाले एक युवक को सामान बेचने होने बताया है। इस मामले में व्यापारी अशोक नेता जी सुधीर अग्रवाल नवीन मित्तल ...