भदोही, दिसम्बर 20 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ठंड में इजाफा के साथ ही चोरियां बढ़ गई हैं। नगर के ज्ञानपुर रोड पर स्थित खाद-बीज भंडार में शुक्रवार की रात चोरी हुई। चोरों ने दुकान की कुंडी उखाड़ कर 35 हजार रुपये नकद तथा 12 चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। मामले से पुलिस को शनिवार को अवगत कराया गया। थाना क्षेत्र के जोगिनका गांव निवासी प्रदीप सिंह का नगर के ज्ञानपुर रोड पर मकान है। वहीं पर एक कमरे में वह खाद-बीज की दुकान चलाते हैं। रोज की भांति शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह जब वह सफाई के लिए दुकान पहुंचे तो दुकान के दरवाजे की कुंडी टूटी देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाने पर पता चला कि चोर दुकान में रखा कैश बॉक्स उठा ले गए हैं। पीड़ित प्रदीप सिंह ने बताया कि चोर पहले ताला तोड़ने में असफल रहे। उसके बाद उन्होंने दर...