मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- नईमंडी कोतवाली पुलिस ने भोपा रोड पर स्थित एक दुकान से 12 मॉडिफाइड साईलेंसर बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए दुकानदार का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। कांवड़ यात्रा में ट्रैफिक पुलिस ने शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा है कि शिवभक्त अपनी बाइक में मॉडिफाइड साईलेंसर न लगाए और न ही साईलेंसर उतारकर बाइक चलाए। इससे दु्रर्घटना होने का खतरा बना रहता है। ऐस में बाइक में आग भी लग सकती है। वही पुलिस इस तरह के मामलों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि भोपा रोड पर शांतिनगर गेट नम्बर 2 के पास स्थित एक दुकानदार मॉडिफाइड साईलेंसर बाइकों में लगा रहा है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि पुलिस ने दुकानदार हनी निवासी मखियाली को गिरफ्तार कर उसकी दुकान ...