देवरिया, अगस्त 4 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एकलाआम चौराहे पर स्थित एक दुकान से सिलेन्डर चुराकर उसे बेचने का आरोप एक युवक पर दुकानदार ने लगाया है। आरोप है कि एक नशेड़ी युवक विगत कुछ माह में तीन सिलेन्डर चुराकर चौराहे के ही एक दुकानदार को बेचता था। चोर के चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दुकानदार ने एक वीडियो भी बनाया था जो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में चोरी का सिलेन्डर खरीदने वाले दुकानदार तथा चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी है। इस संबंध में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...