अमरोहा, जनवरी 30 -- दुकान से सामान लेने जा रहे युवक को मारपीट कर घायल कर दिया गया। क्षेत्र के गांव कृपानाथपुर निवासी विपिन बुधवार शाम गांव में ही दुकान से सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान युवकों ने विपिन को रास्ते में रोकते हुए गाली-गलौच कर दी। विपिन के विरोध जताने पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर मारपीट कर दी। शोर होने पर आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी विपिन को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...