संभल, मार्च 17 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में चन्दौसी मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थानाक्षेत्र में बिछौली गांव निवासी अहमद (40वर्ष) रविवार शाम को गांव में परचून की दुकान से समान लेकर घर लौट रहा था। तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन भी पहुंच गए और आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी परवीन और बेट...