प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 11 -- मानिकपुर। नगर पंचायत के मिरगढ़वा निवासी राम चंद्र सोनकर की लाला बाजार रोड पर चन्द्रगुप्त स्कूल के पास टिम्बर की दुकान है। मंगलवार सुबह दो युवक पहुंचे और फरसा, फावड़ा आदि सामान लेकर भागने लगे। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उनको दौड़ाकर करीब तीन किमी दूर लाटतारा गांव के पास हाईवे पर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक कुंडा के बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी दीप नारायण ने कहा कि पकड़े गए युवको के पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...