रुडकी, जून 10 -- पुलिस ने बीती 28 मई को दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में सोमवार देर शाम आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच शुरु कर दी है। गागलहेड़ी के ढाल्लाचोरा निवासी अक्षय पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भगवानपुर में एसबीआई बैंक के पास उसकी बिजली के सामान की दुकान है। बीती 28 मई को रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट गया था। अगले दिन वह वापस लौटा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान के अंदर रखें एलईडी टीवी, प्रींटिंग मशीन, प्रेस, लाईटें आदि भी वहां से गायब थे। पीड़ित ने आसपास आरोपियों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर...