सहारनपुर, जनवरी 9 -- किराना की दुकान पर सामान खरीदते समय एक व्यक्ति की हार्ट फेल होने से मौत हो गई। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार को पैतृक गांव भूरीबांस में गमगीन माहोल में अंतिम संस्कार किया गया। नकुड़ के गांव भूरीबांस निवासी मनोज मित्तल (45 वर्ष) सहारनपुर के नवादा रोड की कालोनी में रहते थे। ग्रामीण ब्रिजेश ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे मनोज पास ही किराना की दुकान पर सामान लेने पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वह दुकान पर खड़े होकर दुकानदार से बात कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक लड़खड़ाए और गिर पड़े। दुकान में मौजूद लोगों ने मनोज को उठाने का प्रयास किया और परिजनों को सूचना दी गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के अनुसार, मनोज मित्तल की मौत हार्ट फेल होने से हुई...