सहरसा, दिसम्बर 20 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक कबाड़ी एवं किराना की संयुक्त दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार चोरों ने लगभग 3 लाख 17 हजार रुपये नकद तथा करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। चोरी की घटना के संबंध में रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी अजय पोद्दार ने पुलिस को बताया कि गांव में ही उनकी अजय इंटरप्राइजेज नामक दुकान है, जिसमें कबाड़ी और किराना दोनों का व्यवसाय किया जाता है। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि दुकान में रखा 3 लाख 17 हजार रु...