मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। दुकान से शराब की पेटी और खेत से सबमर्सिबल चोरी करने वाले पांच अभियुक्तों को मड़िहान पुलिस ने शुक्रवार गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी के सामान बरामद हुए हैं। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा गांव निवासी गणेश प्रसाद श्रीवास्तव ने दुकान से शराब की पेटी चोरी होने की शिकायत की थी। वहीं मड़िहान के गोपालपुर गांव निवासी लालती ने खेत से सबमर्सिबल और बेदौली बसहटिया निवासी लाला विश्वकर्मा ने खेत से मोटर पंप, इंजन चोरी करने का अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरु की। थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान पांच व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मड़िहान में कुछ लोग चोरी का सामान...