मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- दुकान से घर लौट रहे पिता पुत्र पर चार लोगों ने डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी निवासी कपड़ा व्यापारी मनोज खट्टर ने बताया कि 17 नवंबर की रात लगभग साढ़े नौ बजे वह अपने बेटे तपन के साथ स्कूटी पर दुकान से घर वापस जा रहे थे। द्वारिकापुरी चौराहे पर एक्टिवा से ओवरटेक करने पर तीन युवकों से उनका विवाद हो गया। उनमें से दो युवक अपने पिता को साथ लेकर आए और चारों ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पहले तपन के साथ मारपीट की, बचाव कराने पर उसके पिता भी डंडो से हमला कर दिया। जिसमे पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। गुरुवार को मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वा...