बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। दुकान से खाना देकर घर लौट रही महिला को रास्ते में दो लोगों ने रोक लिया। बहलाने के बाद उसे सुनसान गली में ले जाकर झांसे में लिया गया और सोने की चेन व कानों के कुंडल उतरवा लिए गए। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू है। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के कस्बा बिनावर का है। यहां के रहने वाले अमित पुत्र ओमकार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां अनीता पत्नी ओमकार शर्मा 31 अक्तूबर 2025 को रोज की तरह विलहत रोड स्थित दुकान पर खाना देकर दोपहर करीब दो बजे घर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान शमशान भूमि के पास दो अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने उन्हें रोककर बातों में उलझा लिया और बहाने से डॉक्टर जर्रहा वाली गली की ओर ले गए। वहां दोनों युवकों ने भरोसा जीतते हुए उनकी मां को झांसे ...