गुड़गांव, जनवरी 31 -- रेवाड़ी,संवाददाता। बावल के रेलवे रोड स्थित एक मोबाइल फोन शॉप के ताले तोडक़र चोर बीती रात को लाखों रुपयों के फोन व अन्य सामान चोरी कर ले गए। शॉप मालिक दीपक छाबड़ा ने कहा कि उसने 8 सालों से रेलवे रोड ओवरब्रिज के नीचे उक्त मोबाइल फोन बेचने की शॉप खोली हुई है। शुक्रवार की सुबह वह जब शॉप पर पहुंचा तो शटर के ताले टूटे हुए देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि चोर लाखों रुपये कीमत के 20 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 2 प्रिंटर व स्कैनर मशीन, 16 स्पीकर, 2 हजार रुपये चोरी कर ले गए। सूचना पाकर बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच में जुट गई। इस मौके पर उपस्थित बावल व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश जेलदार ने कहा कि बावल शहर में बढ़ती चोरियों से व्यापारी परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों क...