नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली, का.सं.। शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकान से लाखों रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय सुंदर ने बताया कि नौ मई की रात करीब 10 बजे वह काम खत्म होने के बाद दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोसी दुकानदार ने दुकान का शटर और ताला टूटे होने की सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। कैश काउंटर में रखे करीब 1.4 लाख रुपये और हजारों रुपयों का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान गायब था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...