संभल, मई 19 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। किशोरी अपनी बहन के साथ गांव की एक दुकान से मोमबत्ती लेने जा रही थी, तभी गांव के ही गगव सिहावली निवासी युवक प्रमोद ने पीछा करते हुए पीछे से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन रजपुरा थाने पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...