नोएडा, जून 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने बरौला गांव स्थित दुकान से 18 मोबाइल फोन चुराने के आरोप में कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सभी मोबाइल बरामद हो गए, जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपये है। इस मामले में दुकान संचालक ने सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि बरौला गांव में अतुल कुमार की पीएसए मोबाइल वर्ल्ड के नाम से दुकान है। उन्होंने गुरुवार को शिकायत दी कि दुकान से 16 जून की रात को 18 मोबाइल फोन चोरी हो गए। मामला संज्ञान में आते ही एसीपी ट्विंकल जैन की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। मामले की जांच में पता चला कि वारदात दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की मदद से ही की गई है। केस दर्ज होने के बाद से नौकर फरार चल रहा था। आखिर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश...