मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालूघाट बांध के पास अखाड़ाघाट निवासी राजन कुमार उर्फ मंटुन सिंह के साथ मारपीट कर बदमाशों ने गले से ढाई भर सोने की चेन छीन ली। इस संबंध में मंटुन ने सिकंदरपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें हनुमंत नगर निवासी शिवम कुमार को आरोपित किया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। उसने पुलिस को बताया कि 25 मई की शाम करीब पांच बजे बालूघाट बांध स्थित आरके ट्रेडर्स दुकान में बैठा था। इसी दौरान शिवम कुमार ने दुकान से बुलाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जान से मारने की धमकी देने लगा। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद उनकी जान बची। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित पिछले साल किरायेदार के साथ मारपीट और जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में जेल जा चुका है। वह जमानत पर बाह...