मेरठ, अगस्त 27 -- परतापुर थाना क्षेत्र के घोपला रोड दो दिन पूर्व गैस वेल्डिंग की दुकान से दिनदहाड़े फोन चोरी होने पर पीड़ित ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो दो आरोपी पानी पीने के बहाने दुकान से मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। आरोपियों की फोटो को व्यापारी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आरोपियों की पहचान कर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। रिठानी गांव निवासी हरेंद्र सैनी पुत्र लक्ष्मीचंद सैनी की घोपला रोड पर गैस वेल्डिंग की दुकान है दो दिन पूर्व दो युवकों ने पानी पीने के बहाने दुकान में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया था। काफी देर तक मोबाइल नहीं मिलने पर व्यापारी ने दुकान में सीसीटीवी कैमरे में चैक किए तो दो युवकों ने दुकान में मोबाइल ले जाते दिखाई दिए। पीड़ित दुकानदार ने परतापुर थाने पहुंचकर ...