गोरखपुर, अगस्त 11 -- बड़हलगंज। कोतवाली पुलिस ने कस्बा स्थित जूते की दुकान के काउंटर से 2.75 लाख नगद चुराने वाले बरहज थानान्तर्गत निवासी नाबालिग 13 वर्षीय बेटे व उसकी मां को चोरी के 17 हजार 02 सौ रुपये नगद बरामदगी के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि 11 जून 25 को बड़हलगंज निवासी राकेश कुमार ने तहरीर में बताया कि उनकी जूते की दुकान के काउंटर में रखा 2.75 लाख रुपये चुरा लिया गया था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने चोरी के आरोपी नाबालिग हिरसत में लेकर उसकी मां 17.200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...