बागपत, जुलाई 22 -- कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान से एक युवती द्वारा बच्चों का पालना चोरी करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती दुकान में घुसकर मौका देखकर पालना उठाकर ले जाती नजर आ रही है। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवती की पहचान करने और उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवती को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के बाद व्यापारियों में चोरी की घटनाओं को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...