बदायूं, अगस्त 4 -- सैदपुर। जिले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वजीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के सैदपुर कस्बे में एक दुकान से पर्स चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नासिर पुत्र कल्लन कुरैशी, निवासी मोहल्ला नई बस्ती, कस्बा सैदपुर, थाना वजीरगंज है। वह हाल ही में दुकान से पर्स चोरी की वारदात में वांछित था। पुलिस रिकॉर्ड में नासिर का लंबा आपराधिक इतिहास दर्ज है। उसके खिलाफ कादरचौक, वजीरगंज, कोतवाली व सहसवान थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...