बुलंदशहर, मई 26 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र की एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान के गोदाम से नौकर ने ही अपने चचेरे भाई संग मिलकर करीब 15 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित दुकानदार ने दोनों आरोपियों को कुछ सामान ले जाते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया, तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में देवीपुरा प्रथम क्षेत्र निवासी मोहम्मद नौशाद ने तहरीर देकर बताया कि उसकी लाल तालाब के पास इलेक्ट्रीकल्स के सामान की दुकान है। उसकी दुकान पर बीते करीब चार साल से चार खंभा कृष्णा पैलेस के समीप रहने वाला राहुल काम करता था। आरोप है कि 13 मई की शाम को पीड़ित नमाज पढ़कर दुकान पर वापस आया तो राहुल दुकान के सामने स्थित गोदाम से एक कट्टे में सामान भरकर अपने चचेरे भाई वंश दे रहा था। उसने तत्काल ही मौके पर ही पहुंचक...