मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के आमगोला पंखा टोली में दुकानदार विशु कुमार के साथ मारपीट करते हुए जबरन दुकान में ताला जड़ दिया गया। घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में दो को नामजद करने के साथ दस अज्ञात के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें पुलिस को बताया है कि आमगोला पंखा टोली में शत्रुघ्न प्रसाद की शंकर मार्केट है। इस मार्केट में वह पिछले 30 साल से गैस चूल्हा की दुकान चला रहा है। घटना से पूर्व दोनों नामजद आरोपितों के साथ दस अज्ञात लोगों ने दुकान पर आकर गाली-गलौज की और दुकान खाली करने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी। जब उन्होंने कहा कि हम मकान मालिक को बुला देते हैं तो आरोपितों ने कॉलर पकड़ कर उसे दुकान से बाहर निकाल दिया।...