विकासनगर, जून 29 -- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मुख्य बाजार में मोबाइल और नगदी चोरी के दो आरोपी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों आरोपियों से चोरी किया हुआ मोबाइल और नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। शनिवार को खैराड़ नैनबाग निवासी विनोद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि बीती 19 जून को विकासनगर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान पर दो युवकों ने उसे शराब पिलाने की बात कही और शराब पिलाते हुए बातों में उलझाए रखा। इसी दौरान उन्होंने दस हजार रुपये की नगदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर कुछ संदिग्धों का भौतिक सत्यापन किया गया। रविवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने न...