मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- देवरियाकोठी। चौक स्थित खाद-बीज की दुकान का ताला काट कर चोरों ने बीते बुधवार की रात दस हजार नकद सहित 30 हजार के सामान की चोरी कर ली। मामले को लेकर दुकानदार प्रकाश कुमार ने केस दर्ज कराया है। गुरुवार को पहुंची पुलिस ने छानबीन की। सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर के आधार पर देवरिया मेहंदीगंज निवासी शेराज खान को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उसे जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...