सहरसा, नवम्बर 16 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के सराही रोड निवासी राहुल कुमार ने अपने दहलन चौक स्थित चुडी दुकान में चोरी की घटना का रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीडित ने बताया कि शुक्रवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब दुकान खोले तो ताला टूटा पाया गया। जब दुकान के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकानदार ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि चोरों ने दुकान से एक लाख रुपए सहित 21 चांदी के सिक्के चोरी कर लिया। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने कहा पीडित ने आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है । कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...