रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। खेलगांव में स्थित टाटीसिलवे नंबर दो विदेशी शराब की दुकान से हजारों रुपए की संपत्ति की चोरी चली गई। चोरों ने दुकान के शटर में लगा ताला तोड़कर कैश काउंटर में रखे 89 हजार और दो लाख रुपए से अधिक कीमती शराब की बोतले चोरी कर ली। प्रभारी सत्येंद्र साह जब दुकान पर पहुंचे तो पाया कि शटर में लगा ताला टूटा हुआ है। इसकी जानकारी उन्होंने उत्पाद विभाग के अंचल अवर निरीक्षक को दी। उनकी मौजूदगी में शटर खोलने के बाद पाया गया कि कैश काउंटर में 23 अगस्त की बिक्री का रखा 89 हजार रुपया गायब है। इसके बाद दुकान में रखी शराब की बोतलों का मिलान कराया गया। इसमें पाया गया कि दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब की बोतलें गायब हैं। मामले में दुकान के प्रभारी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि दुकान का रात्र...