सहारनपुर, जून 22 -- कोतवाली अन्तर्गत गांव लखनौती के मुख्य बाजार से चोरों ने दिनदहाड़े दुकान से 20 हजार रुपये की बीड़ी चोरी कर ली। घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। लखनौती के मुख्य बाजार में लाला सुशील कुमार की क्रियाने की दुकान है। दोपहर के समय वह गोदाम गए तो वहां से बीड़ी के बंडलों बॉक्स गायब मिला। उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो चोर बीड़ी चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पीडि़त का कहना है कि चोरी की गई बीड़ी कीमत 20 हजार रुपये है। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...