लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- नीमगांव थाना क्षेत्र में उचक्कों ने एक दुकान की गुल्लक से 80 हजार रुपए उड़ा दिए। नगदी गायब होते ही दुकान मालिक ने शोर शराबा किया। लेकिन तब उचक्के मौके से भाग चुके थे। घटना की सूचना नीमगांव पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नीमगांव थाना क्षेत्र के टिकौला में रहने वाले मुकेश की गांव के चौराहे पर ही हार्डवेयर की दुकान है। दुकान उनके घर में ही है। बताया जाता है कि मुकेश बुधवार को बैंक गए थे बैंक से उन्होंने 80 हजार रुपए निकाले। बैंक से वह पैसे लेकर दुकान पर आए और पैसा की दुकान की गुल्लक में रख दिए। बताया जाता है कि पैसा रखने के बाद मुकेश घर के अंदर नहाने के लिए चले गए। उनका बेटा दुकान पर बैठा हुआ। तभी उसकी दुकान पर बाइक सवार दो युवक का है। दोनों ने लड़के से पाइप मांगा। ...