देवघर, अक्टूबर 20 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वी बाजार के सामने स्थित एक स्टेशनरी दुकान सोनू बुक सेंटर में पांच युवकों द्वारा दुकान से जबरन सामान उठाने, गल्ला से नकदी लूटने और दुकानदार व उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला नगर थाना में दर्ज कराया गया है। दुकान संचालक लखन लाल साव, उम्र 55 वर्ष, निवासी बैजनाथपुर, थाना कुंडा, ने थाना में दर्ज कराये गए प्राथमिकी में बताया कि दिनांक 18 अक्टूबर शाम करीब 7:30 बजे, वह अपने बेटे सोनू कुमार के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान पांच युवक करन डोम पिता अजय डोम, राहुल डोम पिता दिलीप डोम, विशाल डोम पिता कपील डोम,डिगवा डोम पिता मनोज डोम, राजा डोम पिता विजय डोम सभी शिशु निकेतन स्कूल रोड, राजा बगीचा, थाना नगर अचानक उसकी दुकान में पहुंचे। सभी ने दुकान में घुसकर दो बोतल ठंढ़ा और एक बोतल पानी मांगा। जब दुका...