रामपुर, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात हुए हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें एक शाहबाद के मोहल्ला भीतरगांव का रहने वाले राजेंद्र का बेटा कृष्णनाथ उर्फ कृष (19) भी था। कृष शाहबाद नगर के मुख्य बारात में एक सर्राफ की दुकान पर काम करता था। बताया जा रहा है कि सर्राफ की रिश्तेदारी में शादी थी। इस कारण दुकान कुछ दिन बंद रही। इन दिनों कृष भी खाली था। भीतरगांव के कुछ लोग शादी-पार्टी में हलवाई (खाना पकाने) का काम करते हैं। मोहल्ले के ठेकेदार ऋषिपाल के साथ कृष भी शादी में काम करने हरिद्वार चला गया। कृष ठेकेदार ऋषिपाल और पड़ोस के ही राजकुमार के साथ गुरुवार देर रात वापस घर आ रहा था। रास्ते में जिस ऑटो में वे सवार थे, उसे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में कृष और ऑटो सवार दो अन्य लोगों की मौत हो गई। जबकि राजकुमार गं...