पलामू, नवम्बर 13 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के पांडू थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रतनाग के बिगन साव की दुकान से चोरी हुई राशि के साथ 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी बिगेश कुमार राय ने बताया कि 11 नवंबर की रात चहारदीवारी लांघकर रतनाग गांव निवासी बिगन साव की दुकान से चोरी करने के आरोपी अभय चौधरी को ग़ढ़वा रोड स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी की गई राशि 36,950 रुपये बरामद किया गया है। आरोपी के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...