घाटशिला, अक्टूबर 22 -- घाटशिला, संवाददाता। सोमवार को घाटशिला थाना क्षेत्र के घाटशिला कॉलेज रोड स्थित श्री रतन स्वीट्स में चॉकलेट-स्नेक्स की चोरी करने के आरोप में एक युवक पकड़ा गया, इसके बाद दुकान के संचालक और कर्मियों ने उसकी जमकर फजीहत की। युवक को दुकान के बाहर लोहे के टेलीफोन खंभे से पेटी बांधने की प्लास्टिक रस्सी से बांध कर उसे करीब दो घंटे तक धूप में काफी देर तक छोड़े रखा गया। इस क्रम में सड़क से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे। संबंधित युवक के हाथ और पांव को कई जगह इस कदर प्लास्टिक रस्सी से लोहे खंभे से साथ बांधा गया था कि वह हिलडुल भी नहीं पा रहा था। काफी देर इसी स्थिति में उस युवक के रहने पर भीड़ में जुटे लोगों में कुछ लोगों ने दुकान संचालक से आग्रह किया गया कि वे उस युवक के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करे, उसे पुलिस को सौंप दें। क्योंकि अ...