आगरा, जुलाई 2 -- जगदीशपुरा क्षेत्र में चांदी व्यापारी की नजर हटते ही कारीगर ने दुकान से चांदी और जेवरात पार कर दिए। जानकारी पर मालिक ने कारीगर से संपर्क किया गया तो उसने फोन बंद कर लिया। अरविंद सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। अरविंद सिंघल ने पुलिस को बताया कि वह एचआईजी 10 सेक्टर 3 आवास विकास में रहते हैं। नीचे दुकान और ऊपर घर है। 19 जून को कारीगर गौतम कुमार निवासी लोहामंडी उनकी दुकान पर आया था। वह किसी काम से ऊपर बने आवास में चले गए। आरोपित कारीगर ने पीछे से दुकान की अलमारी में रखी चांदी और गहने चुरा लिए। उन्हें जानकारी हुई तो उससे संपर्क करने की कोशिश की। मगर आरोपित ने फोन बंद कर लिया और लापता हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...