आजमगढ़, सितम्बर 1 -- फरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। निजामबाद थाना क्षेत्र के फरिहा ईदगाह के पास शनिवार की रात में बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे छोड़ कर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल कपड़ा व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव निवासी 55 वर्षीय फरोक आलम की शहर के तकिया में कपड़ा की दुकान है। वह शनिवार की रात में दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। फरिहा ईदगाह के पास पहुंचे थे, इस दौरान घात लगाए बदमाशों ने लाठी, राड से हमला कर दिया। चारों ओर से घेर कर फरोक आलम का पीटने लगे। वह घायल होकर सड़क के किनारे गिर गया। स्थानीय लोगों के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मौके से ...