श्रावस्ती, दिसम्बर 12 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। दुकान से ससुराल के लिए निकला युवक रास्ते में गायब हो गया। जंगल में उसकी बाइक व स्वेटर मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके खोजबीन शुरू कर दी है। राजू खां पुत्र निसार खां निवासी ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट मजरा मोहनलालपुरवा थाना मल्हीपुर क्षेत्र के माल्ही चौराहे पर चाय की दुकान चला रहा है। रोज की तरह गुरुवार को भी घर से दो भाई राजू व शरीफ दुकान गये थे। दोपहर में राजू प्रतापपुर गांव में अपने ससुराल जाने के लिए कह कर मोटरसाइकिल लेकर चला गया है। लेकिन ससुराल नहीं पहुंचा। शाम को बाबागंज मल्हीपुर साइफन के समीप जंगल के पास मोटरसाइकिल खड़ी देखी गई। मोहनलाल पुरवा गांव के ही वन विभाग में काम करने वाले लच्छीराम ने औसानकुंडी जंगल में मोटरसाइकिल खड़ी देखकर गांव में सूचना दी। रात में घर परिवार और गांव के लो...