देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। दुकान से घर जा रही युवती से शहर के शिव मंदिर के समीप बाइक सवारों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पिटाइ कर दी। जब युवती का भाई पूछताछ करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की तथा उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में तीन नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती देवरिया शहर में किराये के मकान में रहती है, जबकि एक दुकान पर काम करती है। पीड़िता का कहना है कि आठ जुलाई को वह दुकान से नौ बजे रात को जा रही थी। अभी वह शिव मंदिर के समीप पहुंची थी कि कुछ युवक आ गए और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता...