नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता।इंदिरापुरम थाना पुलिस ने गहनों की दुकान से सोने के कड़े और ब्रेसलेट लेकर भागे कर्मचारी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उसके पास से दो लाख रुपये बरामद किए हैं। इंदिरापुरम क्षेत्र में शिप्रा शॉपिंग प्लाजा में गहनों की दुकान चलाने वाले सुनील शर्मा ने थाने में कड़े और ब्रेसलेट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सुनील वर्मा ने दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ऋतिक वर्मा निवासी मैनपुरी पर आरोप लगाया था। ऋतिक को उन्होंने जॉब है एप के जरिए नौकरी पर रखा था। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ऋतिक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में ऋतिक वर्मा ने बताया कि उसके पिता की मैनपुरी में गहनों की दुकान है। वह पिता से अलग काम करना चाहता था। जिसके कारण उसने एप के जरिए नौकरी की...