फिरोजाबाद, अगस्त 13 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में एक दुकानदार की कुछ युवकों ने आकर पिटाई की। उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपियों द्वारा दुकानदार की बुरी तरह पिटाई की गई थी। सोमवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सुहागनगर थाना दक्षिण का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक दुकान पर आते हैं और युवक को उसकी दुकान से जबरन खींचकर ले आते हैं। दुकानदार कपड़े सिलने का काम करता है उसकी दुकान में घुसकर युवक को पकड़ा जाता है। चार से पांच युवकों ने उसकी जमकर लात घूंसों से मारपीट की। इसके चलते वह बुरी तरह खीचता चिल्लाता रहा लेकिन कोई बचाने के लिए नहीं आया। युवकों की दबंगई को लेकर लोग सहमे हुए हैं। वहीं बाइक सवार दबंगई दिखाने के बाद भाग निकले। इस संदर्भ में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो...